STORYMIRROR

Rameshwar Bishnoi 007

Abstract Classics Thriller

4  

Rameshwar Bishnoi 007

Abstract Classics Thriller

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

1 min
201

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एक खास दिवस होता है,

मकसद इसका, उपभोक्ताओं को कानून

समझाना है।

हर उपभोक्ता अपने अधिकार को जानें, और पहचाने,

उपभोक्ताओं को आसान और सरल रास्ता दिखलाना है।

अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता …………


सीधे सादे, भोले भाले लोगों को, फोरम से जोड़ना भी है,

उपभोक्ताओं को सावधान बनाना और नींद से जगाना है।

दुकानदार बड़े होशियार और समझदार होते हैं दुनिया में,

उपभोक्ताओं को भी उसी स्तर पर, जल्दी से लाना है।

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता……………


विकासशील देशों में, बड़ी दयनीय है कथा उपभोक्ताओं की,

उनको अंधेरे से निकालकर, उनका हक उनको दिलाना है।

जानकारी के अभाव में, उपभोक्ताओं का शोषण होता है,

ज्ञान व जानकारियों के प्रकाश में, उनको काबिल बनाना है।

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता…………..


जिस देश में, उपभोक्ता लोग हैं अनपढ़ और बहुत गंवार,

उनको सहनी पड़ती है बाजार और चतुर दुकानदार की मार।

शिकायत कैसे करें और कहां करे, कुछ भी पता नहीं होता है,

तौर तरीके सिखाकर, हर उपभोक्ता को सम्मान दिलाना है।

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता……………


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract