STORYMIRROR

Rameshwar Bishnoi 007

Others

4  

Rameshwar Bishnoi 007

Others

महाशिवरात्रि पर रचना

महाशिवरात्रि पर रचना

1 min
224

जहाँ सारा दुनिया जिसकी शरण में


जहाँ सारा दुनिया जिसकी शरण में

नमन है उस भगवान शिव के चरण में

हम बने उस महाकाल के चरणों की धूल

आओ हम - सब मिल कर चढ़ाये उनके चरणों में श्रद्धा के फूल !


महाकाल की हमेशा बनी रहे मुझ पर छाया

पलट दे मेरी किस्मत की काया

मिले मुझको सब कुछ इस दुनिया में हमेशा

जो कभी किसी को न मिल पाया इस जीवन में !


महाकाल जब आएंगे मेरे द्वार

मेरे जीवन के गोद में भर देंगे सारी खुशियां  

कभी रहे न जीवन में मेरे दुःख - दर्द  

मेरे चारों तरफ हमेशा हो जाए सुख ही सुख !


प्रभु शिव का नारा लगा कर हम

सारी दुनिया में हो गए हैं प्यारे - न्यारे

मेरे दुश्मन भी मुझसे बार - बार बोले

मेरे प्यारे भगवान महाकाल के भक्त हो गए हो तुम सबसे न्यारे !


Rate this content
Log in