STORYMIRROR

Rameshwar Bishnoi 007

Others

3  

Rameshwar Bishnoi 007

Others

हमें वैसे ही रहने दो

हमें वैसे ही रहने दो

1 min
229

हम जैसे थे, हमें वैसे ही रहने दो,

सत्य कहता हूँ सदा, सत्य कहने दो,

माना कि तुम विशाल समुंदर हो,

हम झरना हैं, हमें झरना ही रहने दो।


रौब दिखाकर बड़ा बनना नहीं आता,

गलत तरीकों से पैसा कमाना नहीं आता,

नहीं बदले थे हम, नहीं बदलेंगे कभी,

हम गरीब हैं हमें गरीब ही रहने दो।


नहीं कुचलो कभी मेरे अरमानों को,

नहीं कुचलो मेरे स्वर्ग सा ठिकानों को,

नहीं चलना मुझे गलत राहों पर,

हम हैं सीधा सादा हमें सीधा रहने दो।



Rate this content
Log in