अनंत जहाँ में
अनंत जहाँ में


है कोई ईश्वरीय शक्ति
इस अनंत जहाँ में।
जो बनती है रक्षक
हर ओर दिशा से।
है कोई ईश्वरीय शक्ति
इस अनंत जहाँ में।
जो करती है गणना
पृथ्वी के घूर्णन की।
है कोई ईश्वरीय शक्ति
इस अनंत जहाँ में।
जो देता है प्रेरणा
सूरज उगे पूरब से।
है कोई ईश्वरीय शक्ति
इस अनंत जहाँ में।
जो भी देती है जल
नभ के उड़ते बादलों में।
है कोई ईश्वरीय शक्ति
इस अनंत जहाँ में।