STORYMIRROR

Shravani Balasaheb Sul

Inspirational

4  

Shravani Balasaheb Sul

Inspirational

अंगार

अंगार

1 min
300

ना होनी पे ना अनहोनी पे

बस किसी पे चलता नही

समय तय है उसका

दिन अपनी मर्जी से ढलता नहीं

कही काफिले अगर ना मिले

तन्हा सफर तन्हा सही

नहीं रंजिशे दिल में अभी

खुद को खुद ही की पनाह सही

नहीं है आरजू दबी हुई 

रिहा है दिल सपनों से 

सिलवटे मन की सिमट के मन में 

भरा है दिल अपनों से

नजर में नहीं कोई समा जो

इजाजत दे कि करूं जतन

नहीं घटा कि ढूंढ़ लू सावन 

जो जरा सींच दे मन की तपन 

फिर भी चुन चुन के चुना 

मिट्टी में मिला बिखरा वजूद है

कुछ हार गए कुछ मिट गए मगर 

लहू में अंगार आज भी मौजूद है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational