STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract

4  

Amit Kumar

Abstract

अंधकूप

अंधकूप

1 min
432

बात चुभती है

लेकिन क्या करें 

हम आदतन मज़बूर है

वो शिकायत्न मशहूर है


हमने कभी नहीं मांगी

अपनी ख़ैर या रब से

खुशामद भी नहीं आई 

अब तलक खुदा क़सम हमसे

वो जो कहते गये

हम वो करते गये


वो खेलते रहे खेल

अपनी ऊंची सियासत का

हम मुहब्बत और इबादत को ही

बस अपना धर्म समझते रहे

उनकी आपसदारी ने छीन लिया


वो सब कुछ जिससे हमें

अपनाहत थी बहुत

अब जो रह गया है

ढह गया ज़र्ज़र अस्थि-पिंजर मात्र है


जो सांस के धागे से जुड़ा है

आस के धागे के सहारे

कोई इतना तब बेबस नहीं हुआ होगा


जब आया होगा इस जहां में

जितना यहां अपनाहत में

समझदारी में ज़ज़्बात की

दोहरी मानसिकता में

बर्बर पशु बनकर अपने ही दाँतों से


नाखूनों से नौंच डालने को

आतुर है खुद को

यह समाज के ठेकेदार समाज को

वादों इरादों की पोटली देकर

अपनी स्वार्थी ज़बान के

मीठे नश्तर से भीतर तक भेद चुके हैं


अब समाज मे जो सजग है

वो निशाने पर है उनके

और जो सो रहे है वो मौत की तरफ़ नहीं

बल्कि मौत से भी घातक अंधकूप में

लीन होते जा रहे हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract