STORYMIRROR

Shishpal Chiniya

Romance

4  

Shishpal Chiniya

Romance

अल्फ़ाज़ अधूरे इश्क के भाग

अल्फ़ाज़ अधूरे इश्क के भाग

1 min
385

अब मत देख इन नज़रों से , कहीं नजर तो न आने लगा।

ये सुहाना सफ़र ईश्क का ,एक बार फिर कैसे भाने लगा।


बस गुजर जाती हैं रात और बीत जाता है दिन का सफ़र ,

कहीं मेरी तरह तुम्हें भी तो तुम्हारा दिल है मनाने लगा।


अब तो बस एक आश है , ये मोहब्बत की सी प्यास है।

सोचता हूं और भूल जाता हूं क्योंकि मेरा दिल मेरे पास है।


नसीब में तुम नहीं तो कोई गम नहीं क्योंकि ये तुम हो

कोई खैरात नहीं जो आसानी से मिलेगी प्यार की रास है।


ये इंतजार की घड़ियां भी बड़ी अजीब सी चलती है।

रफ्ता रफ्ता चलकर ये रफ्तार एकदम से बदलती है


जब तुम ना थे तो ये रुक गई और जब तुम मिले तो

ये वक्त नहीं बताती, वक्त के साथ वक्त बदलती है।


हे ! हुस्न की नाचीज़ गुलजार तुझे तेरा रांझणा बुला रहा है।

ये प्यार है इजहार की जरूरत है नहीं

क्योंकि वो धीरे धीरे खुद को भुला रहा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance