STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Romance

1  

Dr.rajmati Surana

Romance

अलि गुंजन

अलि गुंजन

1 min
110

सखि बसंत की बहारों में,

अलि की गुनगुनाहट ने,

प्रिय की याद दिला,

रूला दिया ख्वाब में ।


पीली पीली सरसों में,

बाग और बगीचे में,

ढूंढने की कोशिश कर,

तरसते हैं ख्वाहिश में ।


भेजा है पैगाम मैंने,

खुबसूरत बहारों में,

आ भी जाओ प्रिये,

रोता है मन बयारो में ।



आओ जब तुम मुझसे मिलने,

कुछ फूलों की खुशबू ले आना।

सजा देना मेरी वेणी को,

गेंदें , गुलाब ,मोगरा ले आना।।





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance