STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Drama

4  

Surendra kumar singh

Drama

अजनबीपन

अजनबीपन

1 min
368

जीवन अनुभव का एक अवसर है

अपने आस पास के बहते हुये परिवेश

और विचारों की बाढ़ में से

कुछ थोड़ा सा अपना लेना।


अपने लिये

अपने जीवन के लिये

और जीवन मे संतुष्टि और

आनंद के लिये।


जीवन की इस प्राप्ति का

संशाधन है अनुभव

सकरात्मकता की पहचान

और उसे अपना लेने का हुनर

जीवन को केंद्र में रखते हुये

उसे प्राथमिकता देते हुये।


यह एक अवसर होता है बदलाव का

और हमेशा इसे एक सनक के रुप मे

देखा जाता रहा है

कुछ लोग दीवानगी भी कहते रहे हैं इसे

पागलपन कहना तो आम बात है।


कभी कभी मैं सोचता हूँ

उम्र के इस पड़ाव पर

जो कुछ भी हो सकती है

सोचता हूँ कि

जरूरतों से हम कितने अजनबी हैं

और क्या क्या नाम दे रखा है उसका।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama