STORYMIRROR

Shilpi Goel

Abstract Inspirational

4  

Shilpi Goel

Abstract Inspirational

अजनबी अपने

अजनबी अपने

1 min
246

दो दिल धड़कते थे एक दूजे के लिए

समय यहाँ रुकता नहीं किसी के लिए

सतरंगी सपने सजाए इन आँखों ने

पूरे किए हर ख्वाब एक-दूजे ने

तेरे बिन गुजारा होता है मुश्किल

ना लगता कहीं भी मेरा यह दिल

क्यारी-क्यारी खिली हर ओर

नाच रहा यह मन चितचोर

एक हवा का झोंका ऐसा आया

हर स्वप्न को उसने तोड़ गिराया

जहाँ छलकता था प्यार ही प्यार

वहाँ विज्ञान ने खड़ी करी दीवार

किसी के लिए किसी के पास वक्त नहीं

अपना गलत भी लगता है सबको सही

शारीरिक उपस्थिति दर्ज करा दी

मानसिकता लोगों की अपंग बना दी

संग-संग होते हुए भी यहाँ

मोबाइल ने साथ पर बंदिश लगा दी

ना दिल धड़के अब एक-दूजे के वास्ते

अंजान बने दो शख्स संग रहकर भी

ज्यों अलग हुए हो दोनों के रास्ते



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract