STORYMIRROR

Vivek Netan

Romance

3  

Vivek Netan

Romance

अजब हो तुम

अजब हो तुम

1 min
378

किस के ख्यालों में रहते हो गुम

क्यों खोये खोये रहते हो तुम

बिन कहें ही अपनी आखों से 

सब कुछ कैसे कह जाते हो तुम


माना की तुम्हे मेरे जरूरत नहीं है

तुम्हे भूलना मेरे बस में नहीं है 

हर बार बदल लेता हूँ रास्ता अपना

हर मोड पर मिल जाते हो तुम


बहुत मैंने अपने दिल को समझया

बड़ी मिन्नतो से इसको मनाया

में नहीं चाहता के हो मुझे दीदार तेरा  

क्यों मेरे ख्बाबो में आ जाते हो तुम


यह फासले, ये उलझनें ये दूरियां 

पर दिल समझता नहीं मजबूरिया 

तारे तो है लाखो आसमां में मगर

मेरी अँधेरी रातों का चाँद हो तुम


ख्याल जब भी तेरे आते है 

आंसू रुक ही नही पाते है 

इतने दर्द सह कर भी कहो तो

कैसे मुस्करा लेते हो तुम


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Romance