STORYMIRROR

ऐसा प्यार कहाँ पाओगे

ऐसा प्यार कहाँ पाओगे

1 min
2.7K


अगर जो दिल की सुनोगे तो हार जाओगे,

हमारे जैसा प्यार फिर कहाँ से पाओगे ।


जान देने की बात को हर कोई करता है,

जिन्दगी बनाने वाला कहाँ से लाओगे ।


जो इक नज़र देखोगे हमें,

हर तरफ हमको ही पाओगे ।


यकीं अपनी चाहत का इतना है मुझे,

जो मेरी आँखो में देखोगे तो खो जाओगे ।


मेरी यादों के समंदर में जो डूब गऐ आप,

कहीं जाना भी चाहो तो जा नहीं पाओगे ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance