अधूरे ख्वाब
अधूरे ख्वाब
कुछ ख्वाब अधूरे ही अच्छे होते हैं
जिसमे कुछ अच्छे लम्हे होते हैं
हम अपनी चाहत के साथ होते हैं
जो हकीकत में भी ख्वाब ही होते हैं
हम उनके साथ अठखेलियां करते हैं
और पता नही क्या क्या कर जाते है
अपने मन की मुराद पूरी कर पाते है
पर उन्हे अधूरे ख्वाबों में ही पाते हैं।