अधूरापन
अधूरापन
मन में एक उल्फत सी है
दिल मे कुछ अधूरापन है
तेरे ख्यालों की दुनिया सी
शायद कोई जगह न हो
दिल की गलियों में कुछ
अपनापन सा है।
मन में एक उल्फत सी है
दिल मे कुछ अधूरापन है।
तेरी उम्मीदों पे शायद
हम न खड़े हो
लेकिन तेरे इंतज़ार में
दुआ का नमन तो है
मन में एक उल्फत सी है
दिल में कुछ अधूरापन है।

