अच्छी नींद
अच्छी नींद
अच्छी रात की नींद
लाने के लिए,दिन भर
अच्छे काम करने जरूरी है।
सोने की चेन हो या न
हो गले में,कामों की चमक
सोने जैसी होनी मजबूरी है।
सब कुछ खरीद लोगे
बाजार में, पर अच्छी नींद
कहां ,कहीं मिलती है?
इसके लिए कठिन परिश्रम
दिन में करना और अच्छी
नीयत रखना भी जरूरी है।
पूरे दिन, सबने तुम्हारे स्वागत
में पलक पांवड़े क्यों न बिछाए हों,
तुम्हें सर्वोच्च स्थान पर क्यों न बैठाए हों।
अगर रात की नींद अच्छी नहीं आती
तो सब कुछ बेकार है,उसके लिए तो
तुम्हारा सद व्यवहार ही एकमात्र उपचार है।
हमने देखा है,नर्म, गुदगुदे बिस्तरों पर
लोगों को करवटें बदलते हुए,
नींद लाने की गोलियां निगलते हुए।
पर सुकून की नींद लाने के लिए
सच्चे,सीधे मन की बहुत जरूरत है,
मेहनत और ईमानदारी ही रब की इबादत है।