STORYMIRROR

Sangeeta Agarwal

Comedy

3  

Sangeeta Agarwal

Comedy

गाने के ऊपर गानामन की बात

गाने के ऊपर गानामन की बात

1 min
179

मन की बात करे ज़माना

हाय राम ! किसे कहें फसाना?


वो कहते अमन है, हर ओर धन ही धन है,

पर हमको नहीं दिखता, कहीं अमनो चमन है,

ऐसा भी क्या बेवकूफ बनाना

हाय राम! किससे कहें फसाना।


जो दिखता उसे मानें, नहीं दिखता, उसे जाने,

अजीब उलझन में फंसे हैं हम दीवाने।

कुछ भी कहते दिल का डर जाना

हाय राम! ये कैसा है जमाना।


फिल्म: हम आपके हैं कौन

गीत: दीदी तेरा देवर दीवाना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy