अभियंता के सपने
अभियंता के सपने
काम करे आसान आपका
यन्त्र बनाये ऐसे ऐसे
सच्चा अभियंता तो वो है
जुगत भिड़ाये जैसे तैसे
कोई बनाये पुल और बिल्डिंग
कोई बनाये कंप्यूटर
कोई हवाई जहाज है उड़ाता
सबके पीछे इंजीनियर
नल नील से जुड़ जाता है
अपना तो इतिहास
सदी नयी हो या हो पुरानी
हमने किया विकास
सपने ज़्यादा हमने देखे
दुनिया की तस्वीर बदल दी
धरम से ज़्यादा करम का कौशल
दिखलाकर तक़दीर बदल दी
दुनिया में हम सबसे ज़्यादा
बनना होगा नीति नियंता
आने वाले युग को देखना
बदलेगा कोई अभियंता।