STORYMIRROR

Abha Chauhan

Inspirational

4  

Abha Chauhan

Inspirational

अभिमान

अभिमान

1 min
351

बहती है गंगा यहां

खड़ा हिमालय महान है

ऐसे देश भारत पर

मुझे सदा अभिमान है


बड़े छोटे को सदा यहां

करते सब सम्मान हैं

अपनों में बसते यहां

अपनों के प्राण है।


मथुरा में कृष्ण यहां

अवध में राम है।

ऐसी धन्य भूमि,

मेरा प्रणाम है।


लक्ष्मी बाई रूप में

नारी का सम्मान है।

हर बच्चे के हृदय में

बस्ती यहां भगवान है।


भारत देश की संस्कृति पर

मुझे सदा अभिमान है।

स्वर्ग से सुंदर देश मेरा

भारतवर्ष महान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational