अभी बाकी हैं
अभी बाकी हैं


अभी न होगा खत्म किस्सा मेरा,
हर नारी में है कुछ हिस्सा मेरा !
न करना दफ्न मुझे अभी तुम ,
अभी सांसे मेरी अभी बाकी है !!
रंगो से सजा संसार पराया है,
रंग अपने अभी मुझे संजोने है !
जाने पहचाने कितने चेहरे हैं,
पहचान मेरी अभी बाकी है !!
अब तक बस जी रही थी मैं ,
जीवन औरों के लिए बिताया !
मेरे चेहरे की हंसी थी परायी,
मुस्कुराहट मेरी अभी बाकी है !!
कितनी घटाएँ घिर घिर आयी ,
बादल कितने ही बरस गए !
मन को जो शीतल कर जाए ,
वो बारिश तो अभी बाकी है!!
थक कर अभी मैं रुकी कहां ,
चलना अभी मैंने छोड़ा नहीं !
मंजिल मेरी हैं दूर तो क्या ,
मुझमें उम्मीद अभी बाकी है !!