Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Anand Kumar

Fantasy

2  

Anand Kumar

Fantasy

आज़ादी कि शुभकामनायें

आज़ादी कि शुभकामनायें

1 min
210


आज़ादी की ? 

किसकी ?

क्या आप आज़ाद हैं ?

कैसे ?


देश !

हाँ, देश तो आज़ाद हुआ था एक बार,

अनगिनत वीरों ने

बलिदान दिया था अपना।

पर देशवासी कहाँ आज़ाद रह पाए !

वो तो आज़ाद नहीं हैं अब 

फिर आप आज़ाद कैसे ?


क्या आप 'ठाकुर' हैं ?

क्योंकि, ठाकुर लोग आज़ाद थे हमेशा ही।

नहीं ! तो क्या आप सरकारी 'बाबू' हैं ?

हाँ, वो लोग भी आज़ाद हैं अब।

नहीं ! तब तो आप जरूर

'अच्छे दिन' वाले 'नेता' हैं, 

वो तो जरूर ही आज़ाद होंगे ? 


नहीं ?

तो कौन हैं आप ?

आम आदमी !

अच्छा 'केजरीवाल' वाले क्या ?

हाँ, उनके भी अच्छे दिन आ गए हैं 

वो भी आज़ाद हो गए हैं।


वो भी नहीं ? तो फिर ?

आम आदमी ! 

हम जैसे ! 

क्या आम आदमी भी आज़ाद हो गया है ?

कब हुआ ये ?

तब तो, मैं भी आज़ाद .... !


मैं भी आज़ाद ।

शुभकामनायें, शुभकामनायें.. 

आपको भी, आपको भी, 

सभी को आज़ादी की शुभकामनायें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy