STORYMIRROR

Shreya Saxena

Inspirational

1.0  

Shreya Saxena

Inspirational

आयी रे शुभ घड़ी आयी

आयी रे शुभ घड़ी आयी

1 min
551


आयी रे शुभ घड़ी आयी

तुम्हारे जीवन में खुशियों की बहार ये लायी

ये शुभ बेला तुम्हारे लिए सुखदायी हो

हे तरुणी, तुम्हें ढेरों बधाई हो।


ये अवसर तुम्हारे जीवन में सुख समृद्धि लाये

स्वयं माँ सरस्वती तुम्हारे लिए मंगल गीत गाये

स्वयं श्री गणेश रिद्धि सिद्धि सहित पधारकर आशीष दे

सभी छोटे बड़े एवं मित्रों का तुम्हें प्यार मिले।


कृष्ण अपनी मुरली से इस आनंदोत्सव को मधुर बनाये

ये खुशियों का दीपक तुम्हारे जीवन को प्रकाशवान बनाये

पाँखुरी सी सदैव खिली रहो

खुशबू सी सदैव महकती रहो।


सदैव तुम्हारी वाणी में शहद सी मीठी मिठास हो

हे पूर्वा तुम्हें ढेरों बधाई हो

होठों पर तुम्हारी मुस्कान सदैव बनी रहे

नयी आकाँक्षाओं का सूर्य सदैव उगता रहे।


ये जश्न तुम्हारे लिए अत्यंत मनोहर एवं रमणीय हो

हे प्रियंवदा, तुम्हें ढेरों बधाई हो।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational