STORYMIRROR

Shreya Saxena

Inspirational

4.8  

Shreya Saxena

Inspirational

माँ

माँ

1 min
827


तेरे जैसा दयालु कोई नहीं

तेरे जैसा कृपालु कोई नहीं।


कर देना क्षमा मुझे मेरी हर गलती पर

क्यूँकि तेरे जैसा दयावान कोई नहीं

हर मोड़ पर मेरी सहायता तू करना

क्यूँकि तेरे जैसा मित्र कोई नहीं।


साथ छोड़ सकता है भगवान मेरा

पर तू न छोड़ना

क्यूँकि तेरे जैसा सारथी कोई नहीं।


सदैव मुझे सत्य असत्य की

राह पर चलना मुझे सिखाना

क्यूँकि तेरे जैसा मार्गदर्शक कोई नहीं।


सदेव अपना स्वर्णिम ज्ञान मुझे देना

क्यूँकि तेरे जैसा गुरु कोई नहीं

सदैव सबका कल्याण तू करना

क्यूँकि तेरे जैसा कल्याणकारी कोई नहीं।


सदैव धैर्य रखना मुझे सिखाना

क्यूँकि तेरे जैसा धैर्यवान कोई नहीं

इसलिए तेरे जैसा बलिहारी कोई नहीं

तेरे जैसा पालनहारी कोई नहीं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational