STORYMIRROR

जागो मेरे कृष्ण कन्हैया

जागो मेरे कृष्ण कन्हैया

1 min
941


जागो मेरे कृष्ण कन्हैया

जागो मेरे प्यारे ,

राह तुम्हारी देख रहे हैं

सारे खोल किवारे।

खूब फोड़ ली गोपियो की मटकिया

खूब खा लिया माखन

खूब रचा ली रासलीला

खूब बजा ली बाँसुरी


अब फिर से दिखला दो अपनी

लीला खत्म करो यह भ्रष्टाचार,

युगों युगों से कर रहे

हमसब तुम्हारा इंतजार ।


धर्मयुद्ध मैं जीत दिलाई धर्म को

दिया पार्थ को गीता का ज्ञान ,

बस प्रभु आ जाओ अब तुम,

करो हमारा भी कल्याण।


Rate this content
Log in