STORYMIRROR

Deepti Tiwari

Inspirational

3  

Deepti Tiwari

Inspirational

आवाज

आवाज

1 min
229


आज ऊठेगी फिर आवाज

नारी को संमान दिलाने

कुचला गया जो उसकी पहचान

सालो तक थी जो गुमनाम

घोर अंधेरे मे थी बेनाम

उसको पहचान दिलाने को.

जो है अभी तक गुलाम 

उसको पहचान दिलाने को

हटा दो सारे पहरे 

घुघंट, डेहरी, कम पढी लिखी

घर के कमरे सहमी सी

दे दो उसे भी ये अरमान

पढ़ने लिखने का अधिकार

और पाए वो भी खुद की पहचान

अब न हो दहेज का खिलवाड,तभी तो होगा 

हर घर मे हो बेटी का अधिकार.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational