STORYMIRROR

Yogeshwar Dayal Mathur

Tragedy

4  

Yogeshwar Dayal Mathur

Tragedy

आश्रम

आश्रम

1 min
403

यहां ढेरों साल गुजर गए

गिनती उनकी हम भूल गए

उम्र कब तारीखों में उलझ गई

ये बात हमें अब याद नहीं


जब आश्रम में आए थे

अपनों से रिश्ता टूट गया

जो बेगाने लगते थे

उनसे ही नाता जोड़ लिया


अपनों का खून सफेद हुवा

उनसे अब कोई गिला नहीं

मिलने की उनसे ख्वाहिश थी

जिसकी कोई उम्मीद नहीं

जब रूहों में ही कशिश नहीं 

मुलाकात उनसे बेमाने है


जिंदगी के रंग बदल गए 

माज़ी को हम भूल गए

खुद को हमने संभाल लिए

आंखों के आंसू पोंछ लिए

गैरों ने जो हाथ बढ़ाए थे

दोनों हाथों से उनको थाम लिए


यहां सारे बंदे हम जैसे हैं

हम सबका यही बसेरा है

आश्रम में अपना कोई नहीं

पर कोई नहीं अकेला है 

यहां खून के रिश्ते कोई नहीं

पर उन रिश्तों से ऊँचे हैं


अरसे से हम हंसे नहीं 

यहां हंसाने वाला कोई नहीं

कुछ लम्हे संजोकर लाए थे

बस यही हमारी अमानत है

ये यादें जब दस्तक देती हैं

दिल खुशियों से भर जाता है


झुर्रियों से सूरत बदल गई

सीरत पर कोई शिकन नहीं 

पहचान हमारी गलत सही

तख्ती पर नाम हमारा है


घर की दहलीज लांघी थी

वो सफर का पहला पत्थर था

आश्रम भी एक संगेमील है

यहां कुछ अरसे का डेरा है


जब कदम घर से बाहर रक्खे थे

अलविदा अपनों से कर आए थे

आगे का सफर तय करने को

गैरों के कंधे काफी हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy