STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Inspirational Children

4  

JAYANTA TOPADAR

Inspirational Children

आशीर्वाद...

आशीर्वाद...

1 min
9

प्रयाग बेटा! आपकी किलकारियाँ

असम के शोनितपुर जिले की ढेकियाजुली नगर के समीप

आलिसिंगा नामक स्थान की

"भकुवामारी ग्राम' में अवस्थित

हमारे पितृगृह में

सतरंगी बहार का मौसम

ले आया है...!!!


प्रयाग बेटा! आपके आगमन से

नाना श्री नरेंद्र कुमार तपादार जी

एवं नानी श्रीमती स्वप्ना तपादार जी

के खुशी का ठिकाना न रहा...!!!

आपने मेरे अनुज, विक्टर एवं उनकी धर्मपत्नी झूमा के जीवन में

सही समय पर ऊपरवाले की

परम् कृपा से पदार्पण कर

हमारे "तपादार" परिवार को

गौरवान्वित किया है!!!


धन्य हैं आपके जनक

और आपकी जननी!!!


प्रयाग बेटा! हम सबकी दुआएँ हैं

हमेशा आपके साथ...

आप यूँ ही धीरे-धीरे स्वयं को

सुविकसित एवं सुप्रतिष्ठित करें...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational