STORYMIRROR

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Inspirational Others

4  

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Inspirational Others

आओ समझे उलटपुलट की रेखा पर

आओ समझे उलटपुलट की रेखा पर

1 min
230

वही भागम भाग रोजमर्रा की स्थिति,

लगी चीख पुकार हटो बचो की बंदगी।

आखिर समाज आदमी जा कहां रहा है,

कहां हारा थका आदमी पार पा रहा है।।


वही उलझन वही उल्फत आदमी के बीच,

बढ़ता लोभ टूटता विश्वास आदमी की खोंट,

न ही अपना न ही पराया और घटता मोल,

जिंदगी में पैसा भागता आदमी गोल मटोल।


आज का आदमी आपाधापी और मचाये शोर,

न जमीं न आसमां न जंगल बौराये चहूं ओर।

हांफता कांपता भीगता चले मंजिल की ओर,

मानव से आदमी बन बैठा और पहचाने कौन।


मंच पर खीजता आदमी सेठ के लिये,

जमीं पर चीखता आदमी पेट के लिये,

बगुला भगत बन बैठा आज आदमी,

रंज में दौड़ता आदमी तंज के लिये।


आओ समझें उलट पुलट की रेखा पर,

संभलता नहीं आदमी फोकट में गिरता चल,

आबो हवा भी लूट बैठा है भागता आदमी,

समझता नहीं है आदमी को समझाता चल।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational