STORYMIRROR

Keyurika gangwar

Abstract Classics Inspirational

4  

Keyurika gangwar

Abstract Classics Inspirational

आओ प्रभु का गुणगान करें

आओ प्रभु का गुणगान करें

1 min
12

आओ उस प्रभु का गुणगान करें
 दिया जिसने प्रकाश सूर्य को, और चाँद को शीतल करें।

भिन्न -भिन्न पशु -पक्षी और और उनकी आवाज भिन्न करें।
आओ---
ऊँचे -ऊँचे पर्वत दिये और घाटियाँ गहरी करें।
 समतल भूमि है जहाँ गंगा, यमुना, सरस्वती मिलन करें।
आओ---
 गर्मी, सर्दी, बरसाते दी हैं और बसंत प्रदान करें। भाँति-भाँति के प्राणी बनाकर उनको जीवन प्रदान करें।
आओ----
फूलों में दी सुगंधि, वायु से श्वास चले।
नभ के घन गरज-बरसकर ताल,तलैया, नदी भरें। आओ-----
नयनों में दिया प्रकाश, नासिका घ्राण शक्ति परे।
 जिह्वा रसना को मुख भोजन ग्रहण करें।
आओ---
 दया भावना दी हृदय में और उसमें भी क्रोध भरें।  अंग -अंग बनाया कांतिमय, कर्म करण को स्वतंत्र करें।
आओ---
कलाकारी अति भारी, मुख  न जिसका वर्णन करें
 युगों -युगों के हस्त चिह्न  भी न किसी से मेल करें।
आओ--़-   
 दोभुज कर्म करने को, पद मार्ग प्रशस्त करें।
बुद्धि, विद्या यश, बल भी वह ईश प्रदान करें।
आओ उस प्रभु----


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract