STORYMIRROR

Zuhair abbas

Tragedy

1  

Zuhair abbas

Tragedy

आंसू

आंसू

1 min
273

ज़रूरी नहीं आंसू ग़म में बहा करें

आंसू दिल का सूकून हैं।


आंसू आपकी तन्हाई में आपके रुख़सारों को छूकर भिगो देने वाले एहसास हैं।


आंसू पलकों को भिगो देने वाले

आपके ‌‌‌‌‌दिल के एहसास हैं।


आंसू बेज़ारियों में आपकी

सांसों की राहत हैं।


आंसू समंदर की लहरों कि तरह हैं,

ज़रा सी तेज़ हवा हुई नहीं कि

मौजों ने छलकना शुरू कर दिया।


आंसू आपके तकियों में छुपे

पोशीदा एहसास हैं।


आंसू रुह की प्यास हैं

आसूं आपके मासूम होने की पहचान हैं ।


आंसू दिल के‌ हमराज़ हैं

आसूं आपके सबसे खास हैं।


आंसू पहचान हैं कि सीने ‌‌‌‌मे दिल धड़कता है

आंसू इंसानियत की पहचान हैं।


आंसू हमदर्द हैं ,आंसू आपकी

कमज़ोरी मिटाने की बुनियाद हैं।


आंसू बेहतर हैं मगर ,पत्थर दिल ना हो कोई

दो आंसू बहाले कोई पर बे-दर्द ना हो कोई ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy