आँसू बन बह जाता हूँ
आँसू बन बह जाता हूँ


तुझको सोचूँ तो आँखों से आँसू बन बह जाता हूँ ।
गीत, ग़ज़ल, कविता, छंदों में तुझको ही कह जाता हूँ ।
तेरा साथ अगर है तो मैं एक समन्दर जैसा हूँ ।
तुझको खोकर सोचूँ तो बस कतरा भर रह जाता हूँ ।।
तुझको सोचूँ तो आँखों से आँसू बन बह जाता हूँ ।
गीत, ग़ज़ल, कविता, छंदों में तुझको ही कह जाता हूँ ।
तेरा साथ अगर है तो मैं एक समन्दर जैसा हूँ ।
तुझको खोकर सोचूँ तो बस कतरा भर रह जाता हूँ ।।