आँखों में हर बात रह जाती
आँखों में हर बात रह जाती
जब किसी का प्यार बिछड़ जाता है
तो रोती हुई याद रह जाती है
वो तो चले जाते हैं भुला के कभी
पर आँखों में हर बात रह जाती हैं
सताती है तनहाई रूठ जाने से
जब वो मुलाकात करते हैं
बस वही परछाई रहती हैं
जब आँखों से हर बात कहते हैं
वो बहुत दिन तड़पता है प्यार
जब दिल की दीवारें टूट जाती है
उसमें मिलता क्या अश्क के सिवा..
जो हाय! करके दुआएं रूठ जाती है।
