STORYMIRROR

Anju Singh

Inspirational

4.7  

Anju Singh

Inspirational

" आजादी के सही मायनें "

" आजादी के सही मायनें "

2 mins
78


आजादी से लोग हैं

गलत मतलब निकालतें

सही और गलत का 

फर्क ही मिटा डालतें


अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए

ना जाने क्या-क्या कर डालतें

अपनें सुख की खातिर

एक दूजें को मिटा डालतें


आजादी पानें के लिए

 ना जाने कितनें शहीद हुए

और आज भी देश की रक्षा हेतु

अपना बलिदान जो दे रहें 


इनकें संघर्षों और त्याग का

कुछ तो मान रखों

शहीद हुए लोगों को

यूं ना बदनाम करो


जिन लोगों ने खुद मिट कर

हमें आजादी दिलाई

उनका मान तो रख लों

ना करों तुम उनसे बेवफ़ाई


आजादी का मतलब 

सिर्फ नहीं है खुल कर जीना

नए भारत के लिए

संग-संग प्यार से चलना


चलेंगे जब सबकों साथ लेकर

सपना होगा साकार

ना रहेगा कोई डर

हमारा देश बनेगा आत्मनिर्भर


स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत का

सपना सच करना होगा

अक्षुण्ण बनाने क

े लिए आजादी को

सबको साथ मिलकर रहना होगा


चाहें जैसी भी हो परिस्थिति 

उनसे हमें लड़ना होगा

देश की आन बान और शान के लिए

कभी ना हमें झुकना होगा


आज देश के लिए बेहतर 

गर कुछ करने की चाहत है

रहेगा हमेशा अनेकता में एकता

जो हमारे देश की अमानत है


बदलती से दिखती है

हमारे देश की सूरत

सजा दिलाकर दोषियों को

व बेटियों को न्याय दिला कर

एक दिन बनेगा नया भारत


देश की सीमा पर खड़े जवान

हैं हमारें राष्ट्र की शान 

इन रक्षक वीरों पर 

हमें सदा रहेगा अभिमान


कदमों से कदम मिलाकर

है देश आगे बढ़ता जाएगा

दुश्मनों के सर को अपनें

कदमों पर झुकाता जाएगा


ये तों नई उमगें नई सोच 

नई आशाओं का भारत है

इसें आत्मनिर्भर हम बनाएं

आगे ही बढ़ते जाए

हम एक हैं हम एक हैं

सदा यही बात दोहराए

जय हिंद जय भारत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational