STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Abstract

4  

Geeta Upadhyay

Abstract

आईना भी मचल जाए

आईना भी मचल जाए

1 min
283


शरारती आंखों की शरारत कहीं ना जाए

चेहरे की मुस्कान सैकड़ों बिजलियां गिराए

लिबास देखकर उसके


जमाना भी ठहर जाए

चुनरी टीका कंगन बालियां साथ

लंबी सी चोटी कहर ढाए


चंपा की कली हीरों सी जड़ी नजर आए

हवाओं को कैद करके केशो में

चेहरे पर वो जुल्फ अपनी लहराए

खूबसूरती पर अप्सराएं भी जल जाएं 


संवरती देखकर उसको

 आईना भी मचल जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract