STORYMIRROR

Yogesh Suhagwati Goyal

Inspirational

5.0  

Yogesh Suhagwati Goyal

Inspirational

आई ऍम नॉट आउट

आई ऍम नॉट आउट

1 min
16.6K


जीवन सालों से नहीं, खुशनुमा तरीके से जीना है,

परेशानी चाहे जितनी हो, मुस्कुराना नहीं छोड़ना है।


हर काम टाइम टेबल के हिसाब से करना अच्छा है,

लेकिन खुद का टाइम मशीन बन जाना बेवकूफी है।

क्या हुआ, जो आज सुबह थोड़ी देर तक सो लिए,

क्या हुआ, जो आज, सुबह की सैर पर नहीं गए।


क्या हुआ जो आज सुबह, दवाई गटकना भूल गए,

और क्या हुआ जो मोबाइल, कहीं रखकर भूल गए।

गहरी सांस भरो और, कभी-कभी खुद से बात करो,

हर काम वक़्त पर पूरा कर, कोई मैडल जीतना है ?


अपने दोस्तों के साथ सैर सपाटे पर कब निकलोगे ?

अपने मन पसंद के, रंग बिरंगे कपडे, कब पहनोगे ?

तैयार होकर जाइये, पत्नी संग बाहर खाना खाइए,

ईश्वर की बारीकी से बनाई, दुनिया को कब देखोगे।


खुद के लिये, इतने कड़े मापदंड क्यों बना लिये हैं ?

अपनी खुशियों को वक़्त देने में कंजूसी मत करिए।

अपनी ख़ुशी के लिये थोड़ी सी चीटिंग तो चलती है,

“योगी” दूसरों के नज़रिये से, खुद को मत परखिए।


आप हो तो बीवी बच्चे बेफिक्र हैं, घर में रौनक है,

खुश रहिए, गर्व से कहिए, "आई ऍम नॉट आउट"।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational