STORYMIRROR

Yogesh Suhagwati Goyal

Others

2  

Yogesh Suhagwati Goyal

Others

कोई कैसे संभले

कोई कैसे संभले

1 min
707

बाज़ार में अचानक आतंकी हमला हो जाये

इंसान घर ना पहुंचे, कहीं और पहुँच जाये

अपनों के मरने की खबर मीडिया से मिले

ऐसे अचानक आए गम से कोई कैसे संभले


सन्तान पिकनिक पर खुशियाँ मनाने जाये

बेटा वापिस ना पहुंचे, झील में समा जाये

बेटे के मौत की खबर, एक फोन से मिले

ऐसे अचानक आए गम से कोई कैसे संभले


गाँव नींद में और अचानक सैलाब आ जाये

बहाव इतना तेज हो, कोई भी बच ना पाये

और तबाही की खबर ब्रेकिंग न्यूज़ से मिले

जीवन की इस सुनामी से कोई कैसे संभले


बेटा माता पिता को लेने एयरपोर्ट पर जाये

माँ बाप ना पहुंचे, प्लेन सागर में समा जाये

माँ बाप के मरने की खबर मीडिया से मिले

ऐसे अचानक आए गम से कोई कैसे संभले


Rate this content
Log in