खुद से कुछ वादे करें
खुद से कुछ वादे करें
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
नये साल में सीधे सादे, खुद से कुछ वादे करें
असाध्य संकल्प छोड़ के, इरादे कुछ सादे करें
दादी नानी की सीखें, फिर इक बार याद करें
निश्छल बचपन जी के, ये जीवन आबाद करें
अपना काम अपने आप, करने की आदत डालें
अपने शौक पूरा करने, थोड़ा सा वक़्त निकालें
धन खूब कमाएं पर, सुकून की नींद बचा लें
शिकायतें छोड़कर अब, शुक्रिया आदत बना लें
>
सुख दुख साथ चलेंगे, यारों के संग रहा करें
बच्चे व बुजुर्गों संग, वक़्त ज़रूर व्यतीत करें
अतीत भूल भावी, उपलब्धियों का ध्यान करें
पर निंदा छोड़कर अपने, सुधार पर गौर करें
सोच सकारात्मक और, ज़िंदगी से प्यार करें
जो जैसा है उसको हम, वैसे ही स्वीकार करें
१९–२० का ही फर्क है, ज्यादा भ्रम ना पालें
नये साल में ‘योगी’, अपना स्वास्थ्य संभाले