37 वाँ दिन
37 वाँ दिन
प्रिय डायरी,
37 वा दिन 37 वा दिन,
आज की सबसे बडी खबर
ऋषि कपूर जी का निधन
दो दो मशहूर इंसान की मौत
दोनो की मौत करक रोग से ही हुई
बहुत सम्पति होने के बावजूद भी
वो खूद को बचा न पाए
तो आखिर सामान्य इंसान
पैसे के पीछे क्यूँ भागता रहता है
क्यूँ ना इस जिंदगी को
खुलकर जिया जाए...।
