STORYMIRROR

SRI HARSHA PEESAPATI VENKATA PHANI DURGA

Romance

2  

SRI HARSHA PEESAPATI VENKATA PHANI DURGA

Romance

23-07-2015 Hindi

23-07-2015 Hindi

1 min
204

किससे जुड़ें 

आप सा आज मिला

चेहरा खूबसूरत खिला

चाहत बढ़ गयी

एक पल आनखाँ भीग सी गयी

शायद मेरा अकेलापन

तड़प्ता शायद मेरा म्न


आपसे मिलने की

हुई ख्वाहिश बड़ी -

बात करने की


पर दर गया

शांत हो गया

जैसा जिया आज तक 

याद आ गया

पहुँच ना पाया तुम तक


कल भी सामने रहोगी

परसो भी कुछ ना कहोगी

पर मैं खुश हूँ


जो छूटी सी बात हुई

मुलाकात हुई 

बस दिल मे संजोए

हूँ शांत, आँख भिगोएे


आज अजीब दर सा था

शायद खो दूँगा सोच रहा था

पर

मेरी जिंदगी तुम नही

मेरा मुकाम तुम नही


दर्र है प्यार से

शादी से

याद ज़ररूर आएगे

दूख की तस्वीर छफ जायगे


पर तुम खुश रहोगी

जिसके साथ भी रहोगी

दुआ यही है

आरज़ू तमन्ना यही है


कल शायद कुछ और सोचूँगा

तो लिखूंगा

जान मेरी धड़कन बन जा

ऐसा ना कहूँगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance