STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational Others

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational Others

2021: सफल टीका करण अभियान

2021: सफल टीका करण अभियान

1 min
1.1K

सन् इक्कीस इक्कीसवीं सदी का,

हमें देकर गया बहुत बड़ी ही शिक्षा।

अवसर बना लें हर चुनौती को हम,

नियोजित काम की रखें दृढ़ इच्छा।


उन्नीसवीं सदी के सन् सत्तावन में थी,

स्वतंत्रता की अप्रतिम ज्योति जलाई।

गए वर्ष में कोविड के विरुद्ध सभी ने,

मिल जुलकर छेड़ी एक सफल लड़ाई।


सफलता आर्यावर्त के सफल नेतृत्व की,

जो संघर्ष में हमको मिला सभी का साथ।

हर स्तर के कोरोना वीरों ने किया परिश्रम,

कर्तव्य निभाया सबने बिना थके दिन रात।


धूर्तों के भ्रमजाल पर अधिकतर लोगों ने,

कुछ भी नहीं दिया था बिल्कुल ही ध्यान।

पूर्ण समर्थन टीका करण कार्यक्रम को दे,

बनाया जग का सबसे बड़ा सफल अभियान।


दे वैक्सीन दूसरे देशों को हमने दिखाया भी,

वसुधैव कुटुंबकम् का हमारा अपना सद्भाव।

जीवन जीना होता है जब जीवंतता के संग,

समस्या पर होगा सदा इक्कीस अपना प्रभाव।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational