2 अक्टूबर
2 अक्टूबर
दो अक्टूबर का दिन है ये बड़ी ख़ास,
बापू और शास्त्री का जन्मदिन है आज,
शांति के अग्र दूत बने दोनों ही सदा,
भारत माँ के थे वो सच्चे सपूत या लाल।
सादा जीवन था दोनों का अनुकरणीय,
दोनों का जीवन सदैव ही रहा वंदनीय,
एक का नारा अमन चैन रहा सदा ही,
एक कहते रहे जय जवान जय किसान।
सत्य अहिंसा का नारा दिया एक ने,
एक ने मानवता का है सदा पथ दिखलाया,
एक राष्ट्र पिता के रूप में प्रसिद्ध हुए तो,
एक ने प्रधानमंत्री के पद का मान बढ़ाया।
शास्त्री जी को भारत रत्न की उपाधि मिली,
उनकी ईमानदारी और सादगी प्रसिद्ध हुई।
ब्रिटिश सेना के छक्के छुड़ा कर सदा ही,
गाँधी जी ने अपनी सदा ही पहचान बनाई।
