STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy

3  

Vimla Jain

Tragedy

चालबाज चीन

चालबाज चीन

1 min
188

इस चीन की चालबाजी से पूरी दुनिया में आ गई है तबाही।

छोटे से वायरस कोरोना को पैदा कर फैलाया पूरे संसार में ।

खुद शांति से रह रहे हैं और तबाही पूरी दुनिया में मचाई

इससे बड़े चालबाज और क्या होंगे।

मगर कहते हैं ना कि किए कर्म यही रहते हैं

अब तो इस चालबाजी से उसके वहीं आ गई है तबाही।

 मगर तोभी वह अपनी चालबाजी से आया नहीं है बाज ऐसा चालबाज है यह चीन।

अपनी लकीर बड़ी करने के लिए दूसरे को ही छोटा कर दिया ।

मगर बचकर कहां जाएंगे, सब यहीं कहीं रह जाएगा ।

ना गोली ना बंदूक एक छोटे से वायरस से तबाह कर दिया इस चालबाज ने पूरे संसार को।

इससे बड़ा कोई चालबाज हो ही नहीं सकता।

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy