भारत माता
भारत माता
भारत माता जग विख्याता
कृपा करते सदैव विधाता
तेरा वंदन तेरा अभिनंदन
जग में ऊँचा नाम रहेगा
हो युग युग तक जग वंदन
तुझ से ही पैदा हुए
तुझ में ही समा जाएंगे
तेरे ही आँचल में खिलकर
पल कल तेरी ही शान बढ़ायेंगे
तू ही ज्ञान मान की माता
भारत माता जग विख्याता
उज्ज्वल पावन तेरा आँचल
फहरे गगन में प्यारा
विश्व में यश की कीर्ति पताका
देखे जग यह सारा
तेरा कण कण तिरथ पावन
जल धाराओ से सिंचित
गौरव गाथाएं स्वदेश की
है बलिदानों से निर्मित
स्नेहमय तू भावमयी तू
तेरी अमर कहानी
हे भारत भूमि महान
तुझे करे हम कोटी कोटी प्रणाम
जग वंदन तेरा अभिनंदन
भारत माता जग विख्याता
तेरा वंदन तेरा अभिनंदन।
