शतरंज की चाल
शतरंज की चाल
शतरंज की चाल तो देखो
कितने शातिरआना
अंदाज़ से खेली जाती हैं,
खिलाड़ी को या तो हार
देखनी पड़ती हैं या तो
जीत देखनी पड़ती हैं,
जो आखिर तक जाती हैं
वह राजा कहलाती हैं,
जिस देखने के लिए
वह भीड़ आती हैं,
हर कदम सावधानी से
बढ़ाया जाता हैं क्योंकि
उस वक्त चलाकी काम आती हैं !
