महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि
महा शिवरात्रि महापर्व है
शिव भक्तों को समर्पित
शिव की पूजा का महत्व है
चाहे देव हो या मनुष्य
फागुन माह कृष्ण चतुर्दशी
यह पर्व मनाया जाता है
सभी भक्तों के भीतर
हर्षोल्लास छा जाता है
शिव सहज रूप से
प्रसन्न हो जाने वाले
आदि देव महादेव हैं
सृष्टि की उत्पत्ति और विनाश
त्रिनेत्र शिव के अधीन है
बेलपत्र धतूरा और दूध
शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है
महाशिवरात्रि का महापर्व
हर्षोल्लास से मनाया जाता है
शिव प्रकट उत्सव सहज भाव से
प्रकृति में पूजा जाता है
शिव पार्वती के मिलन का उत्सव
घर घर में मनाया जाता है
कालकूट विषपान शिव द्वारा
किया जाता है
सृष्टि की रक्षा हेतु
महादेव को याद किया जाता है
कुंवारी कन्या सारी इस दिन
शिव व्रत और पूजन करती है
मनोकामना शिव सा वर हो
यह शिव से कामना करती है
चाहे स्त्री पुरुष या बच्चा बच्चा
आशीर्वाद शिव का पाता है
महाशिवरात्रि का महा पर्व
हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
