STORYMIRROR

Rajeev Tripathi

Abstract

4  

Rajeev Tripathi

Abstract

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि

1 min
279

महा शिवरात्रि महापर्व है

शिव भक्तों को समर्पित

शिव की पूजा का महत्व है

चाहे देव हो या मनुष्य

फागुन माह कृष्ण चतुर्दशी

यह पर्व मनाया जाता है

सभी भक्तों के भीतर

हर्षोल्लास छा जाता है

शिव सहज रूप से

प्रसन्न हो जाने वाले

आदि देव महादेव हैं

सृष्टि की उत्पत्ति और विनाश

त्रिनेत्र शिव के अधीन है

बेलपत्र धतूरा और दूध 

शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है

महाशिवरात्रि का महापर्व

हर्षोल्लास से मनाया जाता है

शिव प्रकट उत्सव सहज भाव से

प्रकृति में पूजा जाता है

शिव पार्वती के मिलन का उत्सव

घर घर में मनाया जाता है

कालकूट विषपान शिव द्वारा

किया जाता है

सृष्टि की रक्षा हेतु

महादेव को याद किया जाता है

कुंवारी कन्या सारी इस दिन

शिव व्रत और पूजन करती है

मनोकामना शिव सा वर हो

यह शिव से कामना करती है

चाहे स्त्री पुरुष या बच्चा बच्चा

आशीर्वाद शिव का पाता है

महाशिवरात्रि का महा पर्व

हर्षोल्लास से मनाया जाता है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract