STORYMIRROR

MANTRI PRAGADA MARKANDEYULU

Drama

1  

MANTRI PRAGADA MARKANDEYULU

Drama

हिम्मत का जीवन

हिम्मत का जीवन

1 min
1.0K


जीने केलिए होना हिम्मत की कमाई

हो सकते हिम्मत पत्थर के दिल से

दिल मे रहना दिल वालों के दिल में

होना है जीवन, दिल की हर ख़ुशी से।

प्रशांत का जीवन में, दुनिया के बंधन में

काम की योजना में, कमाई की योजना में

कला चक्र बन्धन में, ख़ुशियों का साथ

जीयेंगे हम जीवन के मन्दिर में।

है ये रास्तों का रिश्तेदार

हम है रिश्तों के बंधन में

रहेंगे जीवन के बंधन में

जीयेंगे हम जीवन के प्रयास में।

ये जीवन है, परिहास नहीं

प्रेम जीवन में परिवार कहीं

दुनिया में आये जीवन के लिये

साथ रहने के लिए, हम मरने तक।

बोलेंगे हम कूद फिस

जब हम जीवन को न संभाले

जायेंगे ये दुनिया से कहीं दूर

देखेंगे ऊपर से अपने वालों को।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama