STORYMIRROR

तारों का सीतारा

तारों का सीतारा

1 min
2.3K


ओ मेरी दिल की खुश्बु।

तू है तारों का तारा।

तारों से निकली हुई है, एक चांदनी की तरह।

तू चांदनी से आयी एक रोशनी की तरह।


ओ मेरी दिल का तारा

तू है अप्सराओं की अप्सरा

ये दुनिया की दुआ है।

लोगों की तारा और चांदनी सा रोशन।


ये ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं है, तू ना रहा

तू भेजा हुआ है, दुनिया में जीवन के लिये।

किस्मत के साथ आया हुआ है इस दुनिया में।

प्यार का मौसम नहीं, मगर ये रोशनी का मौसम है।


मेरी किस्मत की तलाश में मैं रहा नहीं।

मगर मेरी उम्मीद है कि, एक दिन बनेगा जीवन साथी।

सुनोगे मेरे दिल की आवाज़।

हो जाएगी मेरे दिल की मोहब्बत।


बन जायेगा मेरा दिल तारों की तरह।

रह जायेगा मेरा दिल तारों के साथ।

ये नसीब नहीं और दीवाना भी नहीं

मिलेंगे चांदनी की रौशनी में सितारे बनके।


दुनिया में मेरे महबूब की कहानी नहीं।

आसमान में सितारे बनके रहेंगे।

जब दिलों का दिल नहीं, सितारों का दिल रहे।

चांदनी की रौशनी में पता करेंगे तुम्हारे दिल को।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance