STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Abstract Fantasy Inspirational

4  

SIDHARTHA MISHRA

Abstract Fantasy Inspirational

दीपावली का त्योहार

दीपावली का त्योहार

1 min
240

दिपावली का त्यौहार है जगमग जगमग

दीया जलते उज्जवल उज्जवल

मिष्ठान मीठा मीठा खाते हैं

नए कपड़े पहनते हैं


सभी को दीपावली की शुभकामनाएं

चलो हमारे जीवन में चमक लाते हैं

और हमारे जीवन से अंधकार को मिटाते हैं

अच्छी आदतों को शामिल करें और सभी बुरी आदतों को नष्ट करें


दीए को जलाया जाए और रोशनी फैलाई जाए

अगर यह अमावस की रात है तो क्या?

दीयों की रोशनी से अमावस पर भी पूर्णिमा का एहसास होगा


अगर पटाखे प्रतिबंधित हैं तो क्या

आइए हम सुरक्षित और आनंदित दिवाली मनाएं

आप सभी को एक खुशहाल और

सुरक्षित दिपावली की शुभकामनाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract