STORYMIRROR

Anita Sharma

Inspirational

2  

Anita Sharma

Inspirational

ज़िन्दगी-इक सोच

ज़िन्दगी-इक सोच

1 min
99

ज़िन्दगी क्या है...सिर्फ हमारी सोच...अगर सोच हर स्थिति में सकारात्मक...तो व्यक्तित्व से लेकर जीवन का हर पहलू खुशनुमा हो जाता है...चाहे कितनी मुश्किलें क्यों न आएं;

वहीँ आपकी नकारात्मक सोच विपरीत असर डालती है...और जीवन को उदासीन बना देती है...कुंठा जन्म ले लेती है...बस अपनी सोच यानी ज़िन्दगी को सही दिशा देने के लिए विचारों और नज़रिये को सकारात्मक रखिये।

वाणी ,वृत्ति ,विशुद्धि ,व्यवहारिकता,नैतिक जीवन मूल्य एवं सही दिशा दृष्टि कभी हम जन्मजात लेकर नहीं आते। सकारात्मक सोच के साथ सही दिशा में तय की गयीं प्राथमिकताएं हमारे सम्पूर्ण जीवन का आधार बन जाती हैं और हमारे सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं।

जिसमें निरंतर आत्ममंथन अति आवश्यक प्रक्रिया है।…..क्रमश:



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational