यूँ ही
यूँ ही


मुझे मेडिकल स्टोर में मत दिखाओ
मैं दिल का बुरा नहीं हूँ
वो मेरा रक्तदाब चेक करेंगे
लेकिन मेरे तो हर बूँद में तेरा रस हैं
वो मेरा दिल चेक करेंगे
लेकिन मेरा दिल तो तेरे लिए धड़कता है
वो मुझे ग्लूकोज लगायेंगे
लेकिन मुझे जरूरत है तेरे सहारे की
वो मुझे टेबलेट देंगे
लेकिन मुझे जरूरत है एक चॉकलेट की
वो मुझे दवाई देंगे पीने को लेकिन
मुझे तो जरूरत है कुछ और पीने की
हे डॉक्टर साहब मुझे इस इश्क़ की
बीमारी से छुटकारा दिलाइये।