STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Romance

4  

Kunda Shamkuwar

Romance

ये कैसा प्यार....

ये कैसा प्यार....

2 mins
665

शायद वह पहली नज़र का प्यार था...हाँ... पहली नज़र का प्यार...

किसी सेमिनार में उनसे मिलना हुआ था।वह उसमे की नोट स्पीकर थे।उनकी वह ओजस्वी वाणी...भाषा पर उनकी पकड़...अपनी बात से ऑडियंस को प्रभावित करने की कला...उनका वह धाराप्रवाह बोलना...सबकुछ कितना अमेजिंग था....

प्रेजेंटेशन खत्म होने के बाद क्वेश्चन आंसर सेशन में उसने भी एक सवाल किया।'नाईस क्वेश्चन' कहते हुए उन्होंने उसकी तरफ देखकर सवाल का जवाब दिया।हाई टी के समय सब लोग उनसे बात करने लगे।वह भी अपनी स्नैक्स की प्लेट और कॉफी के साथ आगे बढ़ी।उन्होंने गर्दन को हल्का सा झटका देकर उसकी तरफ़ मुड़कर स्माइल के साथ उसके आर्गेनाइजेशन और उसकी पोस्ट के बारे में पूछा।उसने बड़े सकुचाते हुए बताया कि अभी अभी कुछ महीने पहले वहाँ जॉइन किया और आगे भी उसे इसी फील्ड में और काम करना है वगैरह। उन्होंने अपना विजिटिंग कार्ड देते हुए कहा, 'गुड, वेरी गुड... कभी कोई डाउट हो तो बात कर सकती हो।'धीरे धीरे हम सब लोग हाई टी खत्म करके नेक्स्ट सेशन के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल की तरफ़ चले गए....

ऑफिस में उस से मिलते जुलते टॉपिक पर सेमिनार होना था। 

ऐज अ कोऑर्डिनेटर उसे ही सारा काम करना था।मसलन उस टॉपिक के स्पीकर्स आयडेंटिफाय करना,उनको फ़ोन और ईमेल से कन्फर्म करना वगैरह....

अपने पर्स से उनका विजिटिंग कार्ड निकालकर उसने फ़ोन मिलाया।दूसरी ओर से वही गहरी और भारी आवाज़ थी...

संभलते हुए खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए वह बोलने लगी।उन्होंने उसे पहचान लिया।उसे बेहद अचरज हुआ। व्हाई नॉट कहते हुए सेमिनार के लिए अपनी डेट्स भी कन्फर्म कर दी। साथ ही एक ईमेल भेजने की रिक्वेस्ट भी की। 

वह फिर अपने सेमिनार के कामों में जुट गयी...ढेरों काम थे....सबकी लॉजिस्टिक अरेंजमेंट....इनविटेशन्स... मेनू की तरफ़ ध्यान रखना.... बैनर्स डिज़ाइन और भी न जाने कितने सारे काम...

सेमिनार का दिन आया और बाकी लोगों के साथ वह भी आये। प्रोग्राम स्टार्ट हुआ।उनके सेशन की बारी आयी और वह मंत्रमुग्ध होकर उनका एक एक लफ़्ज़ सुनने लगी जैसे वह उनकी ओर अट्रैक्ट होने लगी बावजूद उनके मैरिड होने की जानकारी के....इतने दिन से वह किसी पशोपेश में थी.... 

आज वह जान गयी की वह उनके प्यार में थी...

प्यार तो मासूम होता है........

वही अँधे प्यार वाला ब्लाइंड लव....

वह क्या जाने ज़ायज़ और नाज़ायज़?



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance